logo-image

सोनू निगम ने कहा, 'सिनेमाघरों में नहीं बजना चाहिए राष्ट्रगान, पाक के नेशनल एंथम के लिए खड़ा हो जाऊंगा'

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को सिनेमाघरों समेत सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर फैसला करने का निर्देश दिया था।

Updated on: 27 Oct 2017, 08:56 AM

मुंबई:

सिंगर सोनू निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि सिनेमाघरों और रेस्टोरेंट्स में इसे नहीं बजाना चाहिए। साथ ही हर देश के राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए।

सोनू निगम ने कहा, 'अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं तो मैं भी उस देश के सम्मान के तौर पर खड़ा हो जाऊंगा।'

सिंगर ने आगे कहा, 'कुछ लोगों का कहना है कि वहां (सिनेमाघरों) में राष्ट्रगान बजना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। राष्ट्रगान एक संवेदनशील चीज है, मुझे लगता है कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाना जाना चाहिए।'

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को सिनेमाघरों समेत सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर फैसला करने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें: छठ पूजा: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने तोड़ा उपवास