logo-image

WATCH: सैनिटरी पैड खरीदने पहुंचे राजकुमार राव, दुकानदार ने दिया ये जवाब, वीडियो हुआ वायरल

अभिनेता राजकुमार राव ने 'पैडमैन' फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'पैडमैन चैलेंज' स्वीकार किया और सैनिटरी पैड खरीदते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।

Updated on: 04 Feb 2018, 03:28 PM

नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। ऐसे में खिलाड़ी कुमार जोर-शोर से मूवी के प्रोमोशन में जुटे हैं, लेकिन इस फिल्म का प्रोमोशन सिर्फ फिल्म के स्टार्स नहीं बल्कि इसमें उनका साथ बॉलीवुड के और भी सितारे दे रहे है।

दरअसल यह फिल्म सैनिटरी नैपकिन के विषय पर बनी है। यही वजह है कि अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर सभी को एक डिफरेंट चैलेंज दे रही हैं। इस चैलेंज में सभी मर्दों को हाथ में पैड लेकर फोटो क्लिक करनी है और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी है।

ट्विंकल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हां, मेरे हाथ में पैड है और मुझे इसे दिखाने में कोई शर्म नहीं है। यह नैचुरल पीरियड्स है। #PadManChallenge'

इस चैलेंज को आमिर खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने 'पैडमैन' फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'पैडमैन चैलेंज' स्वीकार किया और सैनिटरी पैड खरीदते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।

राजकुमार का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो सैनिटरी नैपकिन खरीदने दुकान में पहुंचते हैं। इसमें दुकानदार कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर होते हैं, जो राजकुमार से खुश होकर उन्हें फ्री में सैनिटरी नैपकिन दे देते हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि यदि आदमी सैनिटरी पैड को खरीदने पर शर्मिंदा नहीं होगा तो दुनिया एक खुशहाल जगह होगी। वीडियो के आखिरी में दोनों स्टार सैनिटरी पैड के साथ पोज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

और पढ़ें: Valentine' s Day 2018 : चमकती त्वचा के साथ मनाए वैलेंटाइन डे, अपनाएं ये आसान टिप्स

बता दें 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित फिल्म है। उन्होंने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया।

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है।

पहले 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन संजय लीला भंसाली (पद्मावत के लिए) के आग्रह करने पर उन्होंने फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है।

और पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने महानायक अमिताभ बच्चन को क्यों कहा 'थैंक्यू बाबा'