logo-image

केरल में बाढ़ से परेशान है जॉन अब्राहम, की मुख्यमंत्री कोष में दान की अपील

केरल में जो कुछ हो रहा है, उससे व्यथित हूं। मेरे बचपन की कई यादें केरल से जुड़ी हुई हैं। कृपया आगे आएं और मुख्यमंत्री कोष में दान करें।

Updated on: 16 Aug 2018, 02:59 PM

मुंबई:

अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि केरल में आई बाढ़ से वह परेशान हैं। जॉन की केरल से बचपन की कई यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह लोगों से अपील की कि वह मुख्यमंत्री कोष में दान करें ताकि बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद की जा सके। पूरे केरल में बुधवार शाम से रेड अलर्ट जारी है।

उन्होंने कहा, 'केरल में जो कुछ हो रहा है, उससे व्यथित हूं। मेरे बचपन की कई यादें केरल से जुड़ी हुई हैं। कृपया आगे आएं और मुख्यमंत्री कोष में दान करें।'

केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से गुरुवार को 12 मौतें हुईं। इस तरह बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। शनिवार तक और बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: केरल सीएम पिनराई विजयन ने कहा बाढ़ से राज्य की हालत बेहद गंभीर

बता दें कि राज्य में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस और इंडियन एयरफोर्स कई जगह पर बचाव व राहत कार्य चला कर कई लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है।