logo-image

फिल्म 'सांड की आंख' के लिए तापसी पन्नु और भूमि पेडनेकर ने बनाया 'गोबर के उपले', देखें तस्वीर

फिल्म सांड की आंख की कहानी दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर की है.

Updated on: 11 Mar 2019, 03:12 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की जोड़ी से सजी फिल्म 'सांड की आंख' का बैक लुक शेयर किया गया है. इस पोस्टर में तापसी और भूमि गोबर के उपले बनाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेस ने घाघरा पहना हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 9 दिनों में ही पूरी की गई है.

फिल्म सांड की आंख की कहानी दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर की है. खास बात ये है कि इस फिल्म से लेखक तुषार हीरानंदानी डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेंमेंट के तहत अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित भी होगी. इस फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा विनीत सिंह और प्रकाश झा भी होंगे.

फिल्म का शीर्षक 'सांड की आंख' काफी अलग है. फिल्म के निमार्ताओं द्वारा यह शीर्षक रखे जाने का कारण पूछने पर तापसी ने कहा, 'सांड की आंख का मतलब अंग्रेजी में 'बुल्स आई' होता है यानि लक्ष्य का केंद्र, लेकिन फिल्म में हमने निशानेबाजों का देसी परिवार दिखाया है इसीलिए हमने यह नाम रखा.'