logo-image

अभिनेता से लेखक बने इस शख्स की अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ, रह चुके हैं को-स्टार

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने गुरुवार रात कहा कि अभिनेता से लेखक बने गोविंद नामदेव (Govind Namdev) न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि देशभक्त भी हैं.

Updated on: 08 Feb 2019, 11:47 AM

मुंबई:

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने गुरुवार रात कहा कि अभिनेता से लेखक बने गोविंद नामदेव (Govind Namdev) न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि देशभक्त भी हैं. नामदेव की पुस्तक 'मधुकर शाह बुंदेला' के विमोचन के मौके पर अमिताभ ने कहा, 'गोविंद जी न केवल एक महान अभिनेता हैं, बल्कि देशभक्ति से भरे व्यक्ति भी हैं. मैं इस अवसर का हिस्सा बनकर काफी गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'यह पहली बार है जब मुझे हिंदी पुस्तक के विमोचन के लिए आमंत्रित किया गया है और मुझे खुशी है.'

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के दो मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फराह खान ने मिलाया हाथ, जानें क्यों?

इस किताब की कहानी 1842 के दौरान राजा मधुकर शाह की जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें शासक के रूप में उनकी वीरता और बहादुरी को दर्शाया गया है.

View this post on Instagram

#amitabhbachchan at #govindnamdeo book launch

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

नामदेव 'सत्या', 'तक्षक', 'पुकार', 'राजू चाचा', 'सरकार राज', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं.

किताब के बारे में बात करते हुए, 68 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से कोर्स खत्म करने के बाद मैं हमेशा फिल्मों के कारण व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद नाटक में काम करने के लिए अपने पैतृक स्थान बुंदेलखंड जाता रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'यह कहानी शेक्सपियर के नाटक से प्रेरित है जो ब्रिटिश शासन के दौरान बुंदेलखंड के ऐतिहासिक युग और राजा मधुकर शाह की वीरता को दर्शाती है.'