मुंबई:
टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं, कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, खबरों की मानें तो इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट जोड़ियों में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में एडल्ट स्टार डैनी डी और माहिका शर्मा भी शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो दोनों की जोड़ी सबसे महंगी साबित होगी।
खबरों की मानें तो ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी और माहिका को बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए सबसे ज्यादा रुपये दिए जा रहे हैं। दोनों की सिर्फ एक हफ्ते की ही 95 लाख रुपये फीस है।
ये भी पढ़ें: 5 दिन बाद सलमान को आई अटल जी की याद, हो गए ट्रोल
डैनी डी 'बिग बॉस 12' में नजर आते हैं तो वह शो में शामिल होने वाले दूसरे एडल्ट स्टार होंगे। इसके पहले सनी लियोनी ने शो में भाग लिया था, जो अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
डैनी डी और माहिका के अलावा मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। अभी तक कंटेस्टेंट्स को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: शादी के बाद एक्टिंग में क्या प्रियंका को ससुराल में मिलेगी टक्कर?
The wait has come to an end! @BeingSalmanKhan is coming back soon on @BiggBoss season 12 only on @colorstv! @nadiachauhan @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/MTdgtGUbvo
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 12, 2018
RELATED TAG: Bigg Boss 12, Danny D, Mahika Sharma, Salman Khan, Sunny Leone,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें