logo-image

जबरदस्त लुक्स के साथ सड़कों पर उतरी Hyundai Venue, जानें क्या है कीमत?

लॉन्च हो गई नई Hyundai Venue नाइट एडिशन. चलिए इसकी कीमत, परफॉर्मेंस और लुक्स के बारे में डिटेल में जानें...

Updated on: 18 Aug 2023, 02:27 PM

नई दिल्ली:

अब Hyundai Venue बिल्कुल नए अवतार में... भारतीय ऑटो बाजार से बड़ी खबर है, जहां मशहूर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज Hyundai Venue का नया नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग घरेलू बाजार के लिए की है. बताया जा रहा है कि इसमें कई नए फीचर्स, नए इंजन और नए परफॉर्मेंस के साथ इसे पेश किया गया है, जिसकी मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, जबकि टॉप डुअल टोन DCT वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये तय की गई है. 

बता दें कि ये कार रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होगी, साथ ही इसे कुल 7 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, ताकि अलग-अगल वर्ग के ग्राहकों को सूट कर सके. इसके अतिरिक इसर नए एडिशन में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.0 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल रहा है. इस नए स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में 23 यूनिक फीचर्स दिए गए हैं.

नई Hyundai Venue नाइट एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो, इसे ऑल ब्लैक थीम के आधार पर तैयार किया गया है. जहां ग्राहकों को एक्सक्लूसिच ब्लैक सीट, स्पोर्टी मेटल पैडल, नया इन साइड रियर व्यू मिरर और टोटल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. साथ ही इसके डुअल कैमरा भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में ब्लैक पेंट के साथ ग्रिल और हुंडई लोगो दिया गया है. साथ ही इसमें ब्रास एक्सेंट नजर आ रहा है. साथ ही Hyundai Venue नाइट एडिशन के आगे और पीछे बंपर पर ब्रास कलर एक्सेंट भी मौजूद है, जो काफी शानदार लुक दे रहा है. बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने हाल ही में क्रेटा और अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है. वहीं ये भी मालूम हो कि Hyundai Venue नाइट एडिशन की बुकिंग और बिक्री स्टार्ट हो चुकी है, जिसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट या  फिर डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं.