logo-image

CNG bikes: जल्द आ रही नई सीएनजी बाइक! बस इतनी कीमत...

Bajaj CNG Bike: भारतीय ऑटो बाजार में जल्द ही नई सीएनजी बाइक लॉन्च होने वाली है. बजाज इस बाइक पर काम कर रही है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और प्राइज...

Updated on: 23 Oct 2023, 09:21 AM

नई दिल्ली:

CNG Bike in India: जल्द ही बाजार मे सीएनजी बाइक्स आने वाली है. दरअसल आजकल भागदौड़ भरी जीवनशैली में दूरी बहुत मायने रखती है. चाहे घर से ऑफिस जाना हो, या फिर किसी और काम से, हमें कई किलोमीटर का सफर तर कर इस फासले को तय करना पड़ता है. ऐसे में हमारी प्राथमिकता है अच्छा माइलेज. इसी को ध्यान में रखते हुए बजाज अपनी नई  सीएनजी बाइक पर काम कर रही है. दावा है कि इस बाइक की न केवल रनिंग कॉस्ट कम होगी, बल्कि ये पॉल्यूशन भी न के बराबर ही करेगी.

भले ही इस वक्त भारतीय ऑटो बाजार में केवल पेट्रोल बाइक्स आती हैं, मगर बजाज की ये नई पेशकश पूरे बाइक्स का मार्केट बदल कर रख देगी. हासिल जानकारी के मुताबिक, इसे फिलहाल कंपनी ने ब्रूजर ई 101 कोडनेम दिया है, जिसे आने वाले वक्त में प्लैटीना ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा. 

कब लॉन्च होगी सीएनज बाइक?

बताया जा रहा है कि आने वाले एक में ये बाइक लॉन्च हो जाएगी, जो तकरीबन 110 सीसी की हो सकती है. हालांकि बजाज ने इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है, मगर अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इसमें सीएनजी का टैंक कैसे फिट किया गया है. साथ ही सबसे बड़ा सवाल इसकी कैपेसिटी को लेकर भी है.

दावा किया जा रहा है कि, कोडनेम ब्रूजर ई 101 या कथित नई सीएनजी प्लैटीना कई अहम टेक्नीकल बदलावों के साथ मार्केट में उतरेगी. फिलहाल इसपर कंपनी की ओर से कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है.  वहीं अगर कीमत की बात करें, तो अभी तक इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है. 

क्या होगी कीमत?

हालांकि सुत्रों की मानें तो, इस नई सीएनजी मोटरसाइकिल की कीमत करीब-करीब 1 लाख रुपये के अंदर-अंदर हो सकती है, जो इसे भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे किफायती बाइक होने का खिताब दिलवाएगी. साथ ही मिडिल क्लास लोगों के लिए ऑटो इंडस्ट्री की ओर से बहुत बड़ा तोहफा होगी.