logo-image

राफेल पर नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर निशाना, '500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाले'

राजस्थान के अलवर में पंजाब के कैबिनेटमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Updated on: 01 Dec 2018, 05:51 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के अलवर में पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा. क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए राफेल, बुलेट ट्रेन, किसानों को लेकर सरकार को घेरा. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बुलेट ट्रेन जापान से लेकर आए, सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति चाइना से लेकर आए. तो यहां के लोग के पकोड़े बनाएंगे. राफेल पर पर सरकार को घेरते हुए सिद्धू ने कहा, '500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाले, अंदर की बात किसके लिए थी? चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है.'

सिद्धू ने कहा, पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री की हस्ती हुई चेहरे की फोटो लगी है. यह जंग किसान की जंग है. वसुंधरा की नीतियों ने राजस्थान को सबसे पिछड़े इलाके का ख़िताफ दे रही है. सरकार 78 लाख टन से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है.

और पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ साथी मंत्री ने खोला मोर्चा, कहा- अमरिंदर सिंह को नहीं मानते कैप्टन तो दे दीजिए इस्तीफा

बता दें कि शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले सिद्धू ने लाहौर में प्रेस कॉफ्रेंस की थी. उस दौरान सिद्धू ने राफेल पर चुटकी ली थी. बीजेपी पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल बाजवा के साथ कुछ सेकेंड के लिए गले मिला था, ये कोई राफेल सौदा नहीं है. पाकिस्तान के करतारपुर शिलान्यास कार्यक्रम से वापस लौटे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सुर्ख़ियों में छाये हुए है. शुक्रवार को 'राहुल गांधी को अपना कैप्टन' बताने वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. सिद्धू के साथी मंत्री ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलकर इस्तीफे की मांग की है.