logo-image

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, महागठबंधन की बात कर सपा ने पहले ही हार कबूल ली

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का असर उत्तर प्रदेश के चुनावों में नहीं होगा।

Updated on: 06 Nov 2016, 02:17 PM

लखनऊ:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का असर उत्तर प्रदेश के चुनावों में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का साफ मतलब है कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है।

उन्होंने कहा कि अगर विकास हुआ होता तो रथ यात्राएं निकालने की ज़रूरत नहीं पड़ती। साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी व बीजेपी आपस में मिले हुए हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो दलित विरोधी है और उसे पास समाज के गररीबों, किसानों के लिये कोई संवेदना नहीं है। उन्होंने कहा कि उसकी नीतियां पूंजीपतियों के फायदे के लिये हैं।

मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा

# दलित वोटों के लिये सारी नाटकबाजी कर रही है समाजवादी पार्टी

# समाजवादी पार्टी की सोच बहुत संकीर्ण है

# अगर विकास हआ होता तो विकास रथ की ज़रूरत नहीं पड़ती

# अपने स्वार्थों के कारण बंटी हुई है समाजवादी पार्टी

# महागठबंधन का उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं होगा

# समाजवादी पार्टी के शासन में जंगलराज रहा है

# दादरी के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं मिली है

# उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का वापस सत्ता में आने का सपना पूरा नहीं होगा

# धर्म निरपेक्ष होने का नाटक कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेता

# किस तरह के परिवर्तन की बात कर रही है बीजेपी

# केंद्र सरकार बॉर्डर को सुरक्षित नहीं रख पा रही है

# बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी, उसके पास गरीबों के लिये जगह नहीं

# देश में समतामूलक समाज बनाने की जरूरत

# केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है