logo-image

महाराष्ट्र का सियासी दंगल: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सबकी नजर राज्यपाल पर

बीजेपी ने अगले 48 घंटों के अंदर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. इस बीच बीजेपी नेता आज यानी गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे

Updated on: 08 Nov 2019, 12:04 AM

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र में जारी सियारी दंगल अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. बीजेपी ने अगले 48 घंटों के अंदर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. इस बीच बीजेपी नेता आज यानी गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.दूसरी तरफ शिवसेना भी आज राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचेगी. वहीं शिवसेना को अब अपने विधायकों के टूटने का डर भी सता रहा है. इसी के चलते पार्टी ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है. ये बैठक गुरुवार दोपहर 12 बजे होगी. इस बैठक को एकजुटता का संदेश देने के लिए बुलाया गया है.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

सरकार बनाने की कवायद के बीच महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल ने राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में राज्य में राज्यपाल शासन या फिर सबसे बड़े दल बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया जा सकता है. विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोई भी दल अगर सरकार बनाने में असफल रहता है तो 6 महीने तक राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

हमारे पास अपना CM बनाने के लिए बहुमत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत है. हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है. विधानसभा में हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे पास विकल्प हैं. विकल्पों के बिना हम नहीं बोलते



calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर शिवसेना नेता संजय राउत ने तंज कसा है. संजय राउत ने कहा कि हमारा रुख नहीं बदला है. शिवसेना के हित में उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे. सीएम तो शिवसेना का ही होगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किए बगैर खाली हाथ क्यों लौट आए. बहुमत सिर्फ बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को नहीं मिला है, बल्कि गठबंधन की शर्तों को भी मिला है. गठबंधन ऐसे नहीं चलता है.



calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

खबर है कि संघ और बीजेपी की महाराष्ट्र सदन में महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में महाराष्ट्र चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

इस बीच सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एनसीपी का कहना है कि अगर शिवसेना बीजेपी से गठबंधन तोड़ एनडीए से बाहर आती है तो वे सरकार बनाने के बारे में सोच सकते हैं.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

राज्यपाल से मुलाकात करने वाले बीजेपी नेताओं में चंद्रकांत पाटिल, वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार, आशीष शेलार और गिरीश महाजन शामिल है


 
calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी बीजेपी के नेता भी राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंच गए हैं.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

शिवसेना के सभी विधायक मुंबई के बांद्रा इस्थित रंग शारदा होटेल में रहेंगे. जब तक सरकार नहीं बनती है तब तक सभी शिवसेना के विधायक और 8 निर्दलीय विधायक एक साथ रहेंगे. सभी की एक ही मांग है की सीएम शिवसेना का ही बनाना चाहिए. अगर बीजेपी ढाई साल का सीएम पद देती है तो ठीक है वरना शिवसेना का पांच साल के लिए CM बनेगा

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

वहीं विधायकों के साथ बैठक के बाद शिवसेना ने कहा, हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. 

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

शिवसेना विधायकों को होटल लाने से पहले मोताश्री में विधायकों की बैठक हुई जिसमें कुल 56 विधायक मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी विधायक शिवसेना में से किसी के सीएम होने की जिद्द पर अड़े रहे. बताया ये भी जा रहा है कि विधायकों ने आखिरी फैसला अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर छोड़ दिया है. ऐसे में अब सभी को उद्धव ठाकरे के फैसले का इंतजार है. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

इस बीच नितिन गडकरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जल्द फैसला आएगा. सरकार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही बनेगी. आरएसएस और मोहन भागवत का इससे कोई लेना देना नहीं है



calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

एक तरफ जहां बीजेपी ने 48 घंटों के अंदर सरकार बनाने का ऐलान किया है तो वहीं शिवसेना को अब अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. इसी के चलते अब शिवसेना विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया गया है

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

मुंबई स्थित मातोश्री पर शुरू शिवसेना विधायकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है.  थोड़ी देर में शिवसेना की  बैठक शुरू होगी. इस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति ओर होगी बातचीत

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

विधायकों को 5 स्टार होटल में शिफ्ट करने की बात पर संजय राउत ने कहा, हमें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. शिवसेना के विधायक अपनी पार्टी पर पूरी तरह समर्पित हैं. इस तरह की अफवाब फैलाने वालों को अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए



calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

एक बार शिवसेना ने दावा किया है कि राज्य का मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा



calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

आज राज्यपाल से 2 बजे मिलेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

शिवसेना, कांग्रेस, एनीसीपी विधायक पाला नहीं बदलेंगे: संजय राउत

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने नया ट्वीट किया है. उन्होंने दुष्यंत कुमार की कविता के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है,  तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नही ,फिर भी तुम्हे यकीन नही. इसका मतलब यह है कि बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिये  बहुमत का आंकड़ा नही,फिर भी उन्हें यकीन नही है



calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

उन्हें जंहा भी शिफ्ट किया जाएगा उनके सिर्फ घरवालो से कॉमन लैंडलाइन के जरिये  उनसे ही बात करने दिया जाएगा.

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवसेना विधायकों से फोन भी ले सकती है

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

शिवसेना को विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद शिवसेना अपने विधायकों को फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर सकती है

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

आज महाराष्ट्र का दिन राजनीतिक घटनाओं से भरा हुआ रहने वाला है. एक तरफ जहां बीजेपी आज राज्यपाल भगत सिंह केशयारी से मुलाकात करेंगो तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने विधायकों की बैठक बुलाई है 

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

न्यूज स्टेट के लाइव ब्लॉट में आपके स्वागत है