logo-image

गीता जैन समेत 4 बागी नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, जानें वजह

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने 4 बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने चरण वाघमारे, गीता जैन, बालासाहेब ओवल और दिलीप देशमुख को पार्टी से निकाल दिया है.

Updated on: 10 Oct 2019, 08:45 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने 4 बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने चरण वाघमारे, गीता जैन, बालासाहेब ओवल और दिलीप देशमुख को पार्टी से निकाल दिया है. इन लोगों ने अपने नामांकन वापस नहीं लिए थे.

बीजेपी ने अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में इन्हें निष्कासित किया है. मीरा भायंदर से बीजेपी ने वर्तमान विधायक नरेंद्र मेहता को टिकट दिया था. इस बात से नाराज गीता जैन निर्दलीय चुनाव लड़ रही थी. जिसे लेकर गीता जैन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था. लेकिन उन्होंने ना तो जवाब दिया और ना ही नामांकन वापस लिया.

इसे भी पढ़ें:लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- BJP फैला रही है झूठ

बीजेपी ने चरण वाघमारे जो तुमसर से पर्चा भरा था, गीता जैन जिन्होंने मीरा भयंदर से निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा था. बालासाहेब ओवल पिंपरी-चिंचवाड़ और दिलीप देशमुख को सुमेरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इन लोगों ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से हटा दिया.