logo-image

Jharkhand Poll: पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील- लोकतंत्र के पर्व का बनें भागीदार

Jharkhand 4th phase elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 15 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

Updated on: 16 Dec 2019, 08:05 AM

रांची:

Jharkhand 4th phase elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 15 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. जिन 15 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें धनबाद, बोकारो, जमुआ, चंदनकियारी, बाघमारा, मधुपुर, देवघर, बागोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, सिंदरी, निरसा, झरिया और टुंडी सीटें शामिल हैं. इस चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll 4th Phase Live Updates: पीएम मोदी ने मतदाताओं से अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और Jharkhand 4th phase election.'

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने भी वोटर्स से मतदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में आज मतदान करने जाएं, आपका हर वोट भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म करेगा.' रघुबर दास ने आगे कहा, 'मां-बहनों से अपील है कि झारखंड के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें. आज मतदान करने अवश्य जाएं. आपका एक-एक वोट महिलाओं को सशक्त बनाएगा. आपका वोट झारखंड के विकास में अहम योगदान देगा.'

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: तीसरे चरण में शांतिपूर्ण ढंग से 17 सीटों पर 62.35 फीसदी मतदान हुआ

बता दें कि चौथे चरण के चुनाव में आज कुल 47,85,009 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 25,40,794 पुरुष, 22,44,134 महिला और 81 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 34,106 और 66,321 दिव्यांग मतदाता हैं. इस चरण कुल 6101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 1133 अति संवेदनशील और 3070 संवेदनशील हैं. शहरी क्षेत्र में 1805 और ग्रामीण क्षेत्र में 4296 मतदान केंद्र अवस्थित हैं. ये सभी मतदान केंद्र 3962 मतदान केंद्र भवनों में स्थित हैं.