logo-image

तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- समर शेष ना तब था ना अब है भाई

हेमंत सोरेने के धन्यवाद पर तेजस्वी यादव रिप्लाई करते हुए उन्हें बधाई दी हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा, 'शेष ना तब था ना अब है भाई। बहुत-बहुत बधाई।'

Updated on: 23 Dec 2019, 05:34 PM

नई दिल्ली:

झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सूबे की कमान हेमंत सोरेन संभालने जा रहे हैं. रुझानों में जीत देखने के बाद जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ट्वीट करके धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद तेजस्वी भाई।समर अभी शेष है.'

हेमंत सोरेने के धन्यवाद पर तेजस्वी यादव रिप्लाई करते हुए उन्हें बधाई दी हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा, 'शेष ना तब था ना अब है भाई। बहुत-बहुत बधाई।'

तेजस्वी ने ट्वीट में आगे कहा, 'आपने झारखंड में प्रचार वास्ते ख़ूब घुमवाया, हमने झारखंड के कण-कण को समझकर ही कहा था कि इनका गुरूर खंड-खंड होगा. खुशी है झारखंडवासी आसमानी बनावटी मुद्दों को दरकिनार कर दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाले ज़मीनी मुद्दों पर अडिग रहे.'

इसे भी पढ़ें:ये हैं बीजेपी की हार के सबसे बड़े कारण, जिससे फिसल गई झारखंड की कुर्सी

इधर, हेमंत सोरेने मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ-साथ लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल-प्रियंका को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आज निश्चित रूप से इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा और इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जिस उम्मीद से लोगों ने वोट दिया है, मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदें नहीं टूटेंगी.