logo-image

Jharkhand Poll : दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 59.27 फीसदी मतदान हुआ

5 चरणों में होने वाले झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होने वाला है. इस चरण में कुल 20 सीटों पर चुनाव होगा.

Updated on: 07 Dec 2019, 06:28 AM

रांची:

5 चरणों में होने वाले झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. 18 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जबकि दो सीटों जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. इस चरण में 16 सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. दूसरे चरण में कुल 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 29 महिलाएं हैं.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनावः दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 59.27 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 45.41 फीसदी मतदान

झारखंड विधानसभा चुनावः दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 45.41 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.


calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

सिसई के मतदान केंद्र पर पुलिस की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत

झारखंड विधानसभा चुनावः दूसरे चरण में मतदान के दौरान गुमला जिले के सिसई के एक मतदान केंद्र पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जबकि पुलिसकर्मियों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं.

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक करीब 28.51 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक करीब 28.51 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है.

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

सिसई में मतदान केंद्र पर फायरिंग, वोटिंग रुकी

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच सिसई विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई है. 



calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

9 बजे तक 13.03 फीसदी वोटिंग

झारखंड चुनाव से दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 13.03 फीसदी वोटिंग हो गई है.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

मोदी ने झारखंड की जनता से मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं.

calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

खूंटी के एक मतदान केंद्र पर वोटर्स की कतारें लगीं

झारखंड: विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान के दौरान खूंटी के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोगों की कतारें लग रही हैं. 



calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

चाईबासा में मतदान शुरू हुआ

झारखंड: आज राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत चाईबासा के एक मतदान केंद्र पर लोग वोट कर रहे हैं. 



calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू

झारखंड विधानसभा चुनावः दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

इन कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला होगा

इस चरण में मुख्यमंत्री रघुबर दास के अलावा निवर्तमान मंत्री सरयू राय, कांग्रेस के गौरव वल्लभ, विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव, शहरी विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जल संसाधन मंत्री रामचंद्र साहिस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा जैसे कद्दावर नेताओं की किस्मत आज मतदाता तय करेंगे.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

चुनाव के लिए मतदानकर्मियों ने तैयारियां पूरी की

दूसरे चरण के लिए चुनाव के लिए झारखंड के जमशेदपुर में मतदानकर्मियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. 



calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

20 सीटों के लिए कुल 6066 मतदान केंद्र

दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए कुल 6066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1016 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र और 5050 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में अवस्थित हैं.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

94 प्रतिशत मतदाताओं के घर फोटो वोटर्स स्लिप की होम डिलीवरी

झारखंड चुनावः दूसरे चरण में 94 प्रतिशत मतदाताओं के घर फोटो वोटर्स स्लिप की होम डिलीवरी की गई है.

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

20 सीटों के लिए 48,250,38 मतदाता करेंगे वोट

झारखंड विधानसभा चुनावः दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 48,250,38 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल.

calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में 1662 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी

दूसरे चरण में कुल 6066 मतदान केंद्रों में से 1662 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. 337 आदर्श मतदान केंद्र और 94 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

तीन विधानसभा क्षेत्रों में बूथ ऐप का होगी इस्तेमाल

झारखंड चुनाव दूसरा चरणः 20 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर तीन विधानसभा क्षेत्रों में बूथ ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा. इन क्षेत्रों में जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम और चाईबासा (एसटी) सीट शामिल है.