logo-image

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव प्रचार कर सकते हैं पीएम मोदी, ये बड़े नेता भी देंगे साथ

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की। 22 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है.

Updated on: 15 Nov 2019, 07:54 PM

highlights

  • झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है. 
  • झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं.
  • पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई बड़े नेता कर सकते हैं चुनाव प्रचार. 

रांची:

Jharkhand Poll: झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण में कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 30 नवंबर को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की। 22 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है। भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 29 उम्मीदवार और चतरा से नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र केसरी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी (BJP) अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh, Defence Minister of India) व कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पहले चरण के चुनाव के दौरान प्रचार करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी बीच आरजेडी (RJD) ने 40 स्टार प्रचारकों (List of Star Campaigners) की लिस्ट जारी की है. इसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप, राबड़ी देवी, मीसा भारती, शरद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. आरजेडी (RJD) प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरजेडी (RJD),कांग्रेस (Congress) और जेएमएम (JMM) के साथ मिलकर 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री लालू के बेटे तेज प्रताप की कार ऑटो से टकराई

आरजेडी के झारखंड चुनावों की लिस्ट में बिहार राजद के लगभग सभी बड़े नेता शामिल हैं. वहीं झारखंड से पार्टी प्रभारी जय प्रकाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, अनिल यादव, पूर्व सांसद घूरन राम के नाम शामिल हैं. राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की संयुक्त चुनावी सभाएं भी होंगी, जिसके लिए कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) ने भी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को देखते हुए अपना मास्टर स्ट्रोक खेला है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) ने साफ कर दिया कि केंद्र सरकार ट्राइबल के अधिकार से कोई छेड़-छाड़ नहीं होगा. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने इस मसले पर एक बैठक के बाद जानकारी दी कि केंद्र सरकार फॉरेस्ट एक्ट (Forest Act) में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. इसलिए इसके तहत तैयार ड्राफ्ट को केंद्र सरकार वापस ले रही है.