logo-image

तहमीना जांजुआ बनी पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव

पाकिस्तान ने सोमवार को तहमीना जांजुआ को विदेश सचिव नियुक्त किया। तहमीना देश में यह शीर्ष राजनयिक पद संभालने वाली पहली महिला हैं।

Updated on: 13 Feb 2017, 10:39 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने सोमवार को तहमीना जांजुआ को विदेश सचिव नियुक्त किया। तहमीना देश में यह शीर्ष राजनयिक पद संभालने वाली पहली महिला हैं। वह एजाज चौधरी की जगह लेंगी, जिन्हें वाशिंगटन में पाकिस्तान के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि जांजुआ वर्तमान में जेनेवा संयुक्त राष्ट्र में देश की स्थायी प्रतिनिधि और दूत के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वह 2017 के मार्च के पहले सप्ताह में यह पदभार संभाल लेंगी। वह 29वीं विदेश सचिव होंगी।

इसे भी पढ़ें: लाहौर में फिदायीन हमले के बाद क्वेटा में भी आईईडी धमाका, 2 लोगों की मौत, 5 घायल

जांजुआ ने कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय, इस्लामाबाद और कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से मास्टर डिग्री ली है। उन्हें 32 साल का राजनयिक अनुभव है।वह साल 2011 में पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता रही हैं।

जांजुआ ने दिसंबर 2011 से अक्टूबर 2015 तक इटली में पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर सेवा दी है।