logo-image
लोकसभा चुनाव

अब इमरान खान (Imran Khan) का क्‍या होगा, आजादी मार्च (Azadi March) पर विपक्षी दलों से बातचीत बेनतीजा रही

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) की 31 अक्टूबर को प्रस्तावित आजादी मार्च (Azadi March) के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच महत्वपूर्ण वार्ता शुक्रवार को बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई.

Updated on: 26 Oct 2019, 10:08 AM

इस्लामाबाद:

पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के इस्तीफे की मांग को लेकर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) की 31 अक्टूबर को प्रस्तावित आजादी मार्च (Azadi March) के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच महत्वपूर्ण वार्ता शुक्रवार को बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह वार्ता जेयूआई-एफ नेता अकरम खान दुर्रानी (Akram Khan Durrani) के आवास पर रात लगभग 10.30 बजे दो चरणों में हुई. सरकार की तरफ से आए रक्षा मंत्री परवेज खट्टक (Parvej Khattak) ने कहा कि लगभग दो घंटे चली पहले चरण की वार्ता 'सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी अनुशंसाएं पेश कीं.'

यह भी पढ़ें : यूं ही बीजेपी के चाणक्‍य नहीं हैं अमित शाह, जब तक हरियाणा में बाजी पलटी नहीं, चैन नहीं लिया

लेकिन दूसरे चरण की वार्ता के बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा, "देर तक चर्चा के बावजूद आज के बारे में कोई विशेष परिणाम नहीं निकला लेकिन वार्ता जारी रहेगी." विपक्ष की तरफ से जेयूआई-एफ नेता दुर्रानी ने कहा कि 'कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका.'

यह भी पढ़ें : लक्ष्मण ने सौरव गांगुली को क्‍यों कहा VVS, उठाई यह बड़ी मांग

विपक्ष सरकार से बात करने के लिए खान की बुधवार को उस घोषणा के बाद सहमत हो गया था कि वे कानून के दायरे में किए जाने वाले मार्च की अनुमति देंगे.