logo-image
लोकसभा चुनाव

अमेरिका से तनातनी के बीच उत्तर कोरिया का मिसाइल टेस्ट नाकाम

दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया का हालिया मिसाइल परीक्षण नाकाम रहा है। दक्षिण कोरिया का दावा ऐसे वक्त में सामने आया है जब उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से पूरे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बना हुआ है।

Updated on: 16 Apr 2017, 09:36 AM

New Delhi:

दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया का हालिया मिसाइल परीक्षण नाकाम रहा है। दक्षिण कोरिया का दावा ऐसे वक्त में सामने आया है जब उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से पूरे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बना हुआ है।

एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अमेरिका को परमाणु हथियारों से जवाब देने की चेतावनी दी थी। इससे पहले उत्तर कोरिया पांच बार परमाणु परीक्षण कर चुका है।

और पढ़ें: अमेरिका से तनातनी के बाद हथियारों की नुमाइश कर उत्तरी कोरिया ने कहा, परमाणु युद्ध के लिए भी तैयार

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने उत्तरी बंदरगाह सिन्पो से एक अज्ञात तरह की मिसाइल के टेस्ट का प्रयास किया, जो विफल रहा।

अमेरिका को परमाणु हमले की चेतावनी दे चुका उत्तर कोरिया ने शनिवार को संस्थापक राष्ट्रपति किम इल-सुंग की 105वीं जयंती पर राजधानी प्योंगयांग में एक विशाल परेड का आयोजन कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है।

और पढ़ें: ट्रंप का अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर निशाना, 36 आतंकियों की मौत

HIGHLIGHTS
  • दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया का हालिया मिसाइल परीक्षण नाकाम रहा है
  • एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अमेरिका को परमाणु हथियारों से जवाब देने की चेतावनी दी थी