logo-image

अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल भारतवंशी कमला हैरिस ने प्राइड परेड में लगाए ठुमके

कैलिफोर्निया की डेमोक्रेट सीनेटर और राष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस 2019 सैन फ्रांसिस्को प्राइड परेड में रेनबो जैकेट पहनकर भारी भीड़ के साथ डांस करती दिखीं.

Updated on: 01 Jul 2019, 07:58 PM

highlights

  • कमला हैरिस 2019 सैन फ्रांसिस्को प्राइड परेड में रेनबो जैकेट पहनकर भारी भीड़ के साथ डांस करती दिखीं.
  • हैरिस राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार बनने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
  • इस प्राइ़ड परेड में राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसोम और हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी भी थीं.

कैलिफोर्निया.:

कैलिफोर्निया की डेमोक्रेट सीनेटर और राष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस 2019 सैन फ्रांसिस्को प्राइड परेड में रेनबो जैकेट पहनकर भारी भीड़ के साथ डांस करती दिखीं. भारतीय मूल की सीनेटर हैरिस की रेनबो जैकेट की कई लोगों ने सराहना की. हैरिस ने रविवार को इस कार्यक्रम में समर्थकों के साथ हिस्सा लिया. हैरिस राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार बनने की कोशिश में जुटी हुई हैं. समलैंगिक जोड़े क्रिस पेरी और सैंडी स्टीयर उस कार को चला रहे थे, जिसमें हैरिस सवार थीं.

यह भी पढ़ेंः काबुल में शक्तिशाली कार विस्फोट में 34 मरे, 68 घायल

कार पर सवार कमला को मिला जबर्दस्त समर्थन
गौरतलब है कि इस जोड़े की शादी हैरिस द्वारा कराई गई थी, जब वह कैलिफोर्निया की अटार्नी जनरल थीं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'सैन फ्रांसिस्को में प्राइड का जश्न मनाना सम्मान की बात है. याद रखिए हम किसी को अकेला लड़ने के लिए नहीं छोड़ेंगे.' उनके ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जुड़ा हुआ है, जिसमें सीनेटर मंच से भीड़ को हाथ हिलाती हुई दिख रही हैं और उनकी पृष्ठभूमि में जोर से संगीत बज रहा है.

यह भी पढ़ेंः न्यूड रेस्त्रांः यहां निर्वस्त्र होकर परोसे जाते थे लजीज व्यंजन

भारतवंशी मां की संतान हैं कमला
कमला की मां भारतवंशी और पिता जमैका मूल के हैं. कमला ने कहा, 'समानता और विविधता का जश्न मना रहे हैं और सच्चाई यह है कि हमें आगे और लड़ाई लड़नी है. हम सभी समान नागरिक अधिकारों की लड़ाई के प्रति बचनबद्ध हैं और यह किसी अकेले की लड़ाई नहीं होनी चाहिए.' समलैंगिक समाज की इस परेड में कैलिफोर्निया के कई राजनेता शामिल थे. इसमें राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसोम और हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी भी थीं.