logo-image

2017 के लिए चीन ने घटाया GDP टारगेट, पिछले 25 सालों में सबसे कम

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2017 के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) लक्ष्य को घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। 2017 के लिए चीन के जीडीपी का लक्ष्य पिछले 25 सालों में सबसे कम है।

Updated on: 05 Mar 2017, 11:52 PM

highlights

  • दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2017 के लिए जीडीपी लक्ष्य को घटाकर 6.5 प्रतिशत किया
  • 2017 के लिए चीन के जीडीपी का लक्ष्य पिछले 25 सालों में सबसे कम है

New Delhi:

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2017 के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) लक्ष्य को घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। 2017 के लिए चीन के जीडीपी का लक्ष्य पिछले 25 सालों में सबसे कम है। 

चीन की संसल नैशनल पीपल्स कांग्रेस के सालाना सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ली केकियांग ने आने वाले वर्षों में और अधिक जटिल वैश्विक परिदृश्य के प्रति आगाह किया है। चीन की जीडीपी दर में की गई कटौती ने विश्व अर्थव्यवस्था की गति को लेकर चिंता पैदा कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'चीन ने 2017 के लिए लगभग 6.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है। 2016 में यह लक्ष्य 6.5-7 प्रतिशत के दायरे में था।'

चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जीडीपी का मौजूदा लक्ष्य 25 साल में सबसे कम है। इससे पहले 1992 में 6 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित लक्ष्य आर्थिक सिद्धांतों और वास्तविकताओं के अनुरूप है।

चीन ने हाल में 5 लाख नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी और उन्हें अन्य स्थानों पर रोजगार देने का वादा किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 'हमारे मजबूत आर्थिक आधार और रोजगार पैदा करने की हमारी क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए यह लक्ष्य कड़ी मेहनत से ही हासिल किया जा सकेगा।' ली ने कहा कि पार्टी के ताकतवर नेतृत्व की अगुवाई में चीन की जनता में सभी दिक्कतों को पार पाने का साहस और कौशल है।