logo-image

हाफिज सईद को पनाह देने वाला पाकिस्तान मानवधिकार पर लेक्चर ना दें: भारत

भारत ने वैश्विक आंतकी घोषित हाफिज सईद को पनाह देने के लिए पाकिस्तान पर एक बार फिर निशाना साधा है।

Updated on: 10 Mar 2018, 12:48 PM

जिनेवा:

भारत ने वैश्विक आंतकी घोषित हाफिज सईद को पनाह देने के लिए पाकिस्तान पर एक बार फिर निशाना साधा है।

संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट्स काउंसिल (यूएनएचआरसी) के 37वें सेशन में भारत के स्थायी मिशन की सेकंड सेक्रटरी मिनी देवी कुमम ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद के रेजॉलूशन 1267 का उल्लंघन करके संयुक्त राष्ट्र के द्वारा आतंकवादी घोषित हाफिज सईद पाकिस्तानी सरकार के संरक्षण में खुलेआम ऑपरेट कर रहा है।और संयुक्त राष्ट्र के द्वारा बैन किए गए संगठनों को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का काम जारी है।'

कुमम ने कहा, 'पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर ये संगठन फंड खुलेआम इकट्ठा करने में जुटे हैं।'

उसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत में सीमा-पार आतंकवाद को समर्थन दे रहा है।

उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान सरकार द्वारा 2008 में मुंबई हमले में शामिल सभी लोगों और 2016 के पठानकोट और उरी हमलों को न्याय के लिए लाने के लिए विश्वसनीय कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।'

कुमम ने कहा, 'पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकी खुलेआम सड़कों घूमते हैं, लेकिन वह भारत को ह्यूमन राइट्स पर लेक्चर देता है। विश्व को एक ऐसे देश से लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर सबक की आवश्यकता नहीं है जिनकी अपनी स्थिति एक असफल हो।'

इसके अलवा कुमम ने पाकिस्तान में पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों समेत जैसे अल्पसंख्यकों की जबरन शादी और धर्म परिवर्तन को बंद कराने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: टेलीकॉम कंपनी एयरसेल हुई दिवालिया, हिंदुस्तान का 15,500 करोड़ रु डकारा