logo-image

ट्रंप प्रशासन ने सख्त किए नियम, वीजा के लिए बतानी होगी सोशल मीडिया प्रोफाइल

ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में यूएस वीजा आवेदकों के लिए नई प्रश्नावली शुरू की है।

Updated on: 02 Jun 2017, 10:31 AM

नई दिल्ली:

अमेरिका में वीजा नियमों को सख्त करने की ओर ट्रंप प्रशासन ने अपना एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में यूएस वीजा आवेदकों के लिए नई प्रश्नावली शुरू की है।

नए प्रशनावली के मुताबिक अब वीजा आवेदक को अमेरिकी वीजा पाने के लिए अपनी ईमेल आईडी के साथ सोशल मीडिया प्रोफाइल भी बतानी पड़ेगी। जांच के दौरान अगर सोशल मीडिया पर अमेरिका के खिलाफ कुछ लिखा मिला तो आपके वीजा की सारी संभावनाएं खत्म हो सकती हैं।

इस नई प्रश्नावली को 23 मई को मंजूरी दी गई है। लोग इसे आतंकवाद के खिलाफ उठाए जाने वाले एहतियाती कदम के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि आलोचकों का मानना है कि ये सभी सवाल बोझिल करने वाले हैं।

अमेरिका में धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अब क्या-क्या मांग सकते हैं वीजा देने वाले?
- पुराने पासपोर्ट्स के नंबर और ब्योरे।
- 5 साल का सोशल मीडिया रिकॉर्ड।
- ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर जिनका 5 साल में इस्तेमाल किया हो।
- 15 साल की बायोलॉजिकल इन्फॉर्मेशन। जैसे कहां-कहां रहे, कहां पढ़ाई या नौकरी की, किन जगहों पर ट्रैवल किया।

और पढ़ें: ट्रंप और पुतिन ने सीरिया युद्ध को खत्म करने के लिए फोन पर की बात