logo-image

उत्तराखंड में अपने हेलीकॉप्टर घुसने की घटना का चीन ने किया बचाव

उत्तराखंड में अपनी हेलीकॉप्टर घुसने की घटना को लेकर चीन ने बचाव किया है।

Updated on: 05 Jun 2017, 02:44 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में अपनी हेलीकॉप्टर घुसने की घटना को लेकर चीन ने बचाव किया है। चीन का पीएलए चॉपर हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के चमोली जिले के बराहोटी सीमा क्षेत्र में घुसी आई थी। इस बात की पुष्टि चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने की थी।

भट्ट ने बताया था कि सुबह नौ बजे के करीब एक हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सीमा के बराहोटी इलाके में उड़ता दिखा। संदिग्ध हेलिकॉप्टर करीब चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा।

अधिकारी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान भारतीय सीमा में जासूसी के मकसद से घुसा था या फिर अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आया था।

इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर, मामले की जांच शुरू