logo-image

डेमोक्रेट नेता डग जोन्स ने अलबामा सीट जीती

डेमोक्रेटिक पार्टी के डग जोन्स ने रिपब्लिकन नेता रॉय मूर को पछाड़ते हुए अलबामा सीनेट सीट पर जीत हासिल कर ली है।

Updated on: 13 Dec 2017, 12:01 PM

नई दिल्ली:

डेमोक्रेटिक पार्टी के डग जोन्स ने रिपब्लिकन नेता रॉय मूर को पछाड़ते हुए अलबामा सीनेट सीट पर जीत हासिल कर ली है। इस जीत को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। ट्रंप ने अलबामा की रिक्त सीट के लिए सीनेट उम्मीदवार के रूप में मूर का समर्थन किया था।

जोन्स मंगलवार को मूर को हराकर दो दशकों के बाद अलबामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले डेमोक्रेट बन गए हैं। डेमोकेट्रिक नेता की जीत के बात ऊपरी सदन में पहले से ही अल्प बहुमत वाली रिपब्लिकन पार्टी को एक और झटका लगा है।

मूर पर हाल ही में कई महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। इन आरोपों को इस चुनाव में मूर की शिकस्त का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

ट्रंप ने हालांकि इस सीट के लिए मूर की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए कहा था कि 'लिबरल डेमोक्रेट' की तुलना में कोई भी उम्मीदवार बेहतर है।