logo-image

शिवसेना ने मोदी पर बोला हमला, 'बैंक कतार में मौत पर क्यों नहीं बोले पीएम'

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना ने एक बार फिर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है।

Updated on: 01 Jan 2017, 10:24 AM

नई दिल्ली:

नए साल की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस संबोधन के बाद केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना ने एक बार फिर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है।

शिवसेना की नेता मनीषा कायांदे ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन लोगों के लिए एक शब्द तो बोलेंगे जिनकी बैंक की कतार में मौत हो गई।'

गौरतलब है कि आठ नवंबर की नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने 31 दिसंबर को पहली बार देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया कि नोटबंदी के इस पचास दिन के यज्ञ में लोगों सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया।

हाालांकि उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी इस मुहिम में कोई कमी नहीं आयेगी। आगे उन्होंने जोड़ा कि देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वो भारत के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिकों के त्याग की मिसाल है।