logo-image
लोकसभा चुनाव

योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ ने किया अस्पताल का दौरा, चखी दाल, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

गी सरकार के मंत्री-विधायक लगातार अपने विभागों और क्षेत्रों का दौरा कर सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं।

Updated on: 07 Apr 2017, 08:00 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री फुल एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री-विधायक लगातार अपने विभागों और क्षेत्रों का दौरा कर सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं।

इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ सरकार के स्वास्‍थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बलरामपुर हॉस्पिटल का दौरा कर मरीजों को मिलने वाला खाना चेक किया। चेकिंग के दौरान मरीजों के खाने के लिए बने दाल को न सिर्फ चेक किया बल्कि उसे चखा भी।

अस्पताल के दौरे के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता को और सुधारने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की योजनाओं से 'समाजवादी' नाम हटेगा

स्वास्‍थ्य मंत्री ने काफी देर तक हॉस्पिटल में अलग-अलग विभागों में घूम-घूम कर चेकिंग करते रहे। इस दौरान मरीजों को दी जाने वाली पर्ची विंडो पर जाकर भी जानकारी ली।

इसे भी पढ़ेंः एक्शन में 'योगी' सरकार, राज्य की नई उद्योग निवेश नीति जल्द, कारोबार को बढ़ावा देने की तैयारी