logo-image

राष्ट्रपति बनने के सवाल पर बोले अमिताभ बच्चन, 'वो मजाक करते हैं'

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने 74 वें जन्मदिन पर प्रशंसकों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजयदशमी के दिन जन्मदिन एक अच्छा संयोग है।

Updated on: 11 Oct 2016, 11:49 AM

मुंबई:

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने 74 वें जन्मदिन पर प्रशंसकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयदशमी के दिन जन्मदिन एक अच्छा संयोग है। उन्होंने कहा मैं अब राजनीति में नहीं आऊंगा। बॉलीवुड शहंशाह ने राष्ट्रपति बनने के सवाल पर कहा कि लोग मजाक करते हैं। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा कि सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उससे लोगों में गुस्सा है। हमें जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए।

पाक कलाकारों पर चल रहे विवाद पर बिग-बी ने कहा, 'यह सही समय नहीं है चर्चा के लिए।'

अपडेट्स:-

हमें हमेशा आगे की सोचनी चाहिए: अमिताभ बच्चन

फिल्म का समाज पर असर पड़ने से खुशी: अमिताभ बच्चन

देश में एकता दिखाने की जरूरत: अमिताभ बच्चन

सेना के साथ पूरा देश खुश है: अमिताभ बच्चन

ये वक्त पाक कलाकारों पर सवाल उठाने का नहीं है: अमिताभ बच्चन

आप सबका प्यार बना रहे: अमिताभ बच्चन

चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना है: अमिताभ बच्चन

राष्ट्रपति बनने की खबर पर बोले अमिताभ बच्चन, वो मजाक करते हैं

मैं बस काम करता रहना चाहता हूं और भविष्य में चैलेंजिंग रोल करना चाहता हूं: अमिताभ बच्चन

जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोगों का शुक्रिया : अमिताभ बच्चन