logo-image
लोकसभा चुनाव

चीन के कोयला खदान में विस्फोट से 32 मजदूरों की मौत

चीन में कोयला खान में विस्फोट से 32 लोगों की मौत हो गयी है।

Updated on: 04 Dec 2016, 10:25 AM

बीजिंग:

चीन में कोयला खदान में विस्फोट से 32 लोगों की मौत हो गयी है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इनर मंगोलिया के उत्तरी इलाके की एक कोयला खान में हुए विस्फोट में अब तक 32 लोगों की मौत की खबर है।

यह भी पढ़ें- हिंद महासागर में घुसपैठ, चीनी पनडुब्बियों पर है भारत की नजर

मीडिया में रविवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। शिफेंग शहर में बाओमा माइनिंग कंपनी लिमिटेड में शनिवार को विस्फोट हुआ था। बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल पर 181 कर्मचारी काम कर रहे थे। कम से कम 149 कर्मचारी खदान से बाहर निकलने में कामयाब रहे। जांच एजेंसी घटना की जांच कर रही हैं।

घटनास्थल पर रविवार को मेडिकल स्टाफ, 268 पुलिसकर्मी और 119 बचावकर्मी मौजूद थे। चीन कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और यहां की कोयला खानों में अक्सर विस्फोट होते रहते हैं।