logo-image

अन्नाद्रमुक के सांसद जल्लीकट्टू अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे

केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजन की मांग कर रहे तामिलनाडु के लोगों देखते हुएइसको लेकर राज्य के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।

Updated on: 22 Jan 2017, 05:08 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजन की मांग कर रहे तामिलनाडु के लोगों देखते हुएइसको लेकर राज्य के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। केंद्र के मंजूरी के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। राष्ट्रपति अगर इसे मंजूरी दे देते तो तमिलनाडु में जल्लीकट्टू मनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

इससे पहले, केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार के मसौदा अध्यादेश को थोड़े-बहुत बदलाव के बाद मंजूरी दी थी। जिसके बाद उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया था जहां मंत्रालय ने उसे मंजूरी दे दी।

लाइव अपडेट

एआईएडीएमके नेता एम थंबीदुरई ने विश्वास जताया कि शनिवार शाम तक जल्लीकट्टू पर अध्यादेश आ जाएगा

एआईएडीएमके के सांसदों की राष्ट्रपति से मुलाकात खत्म

तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव 4:30 बजे तक तमिलनाडु पहुंचेंगे

बीजेपी महासचिव राममाधव ने कहा तमिलनाडु के लोगों की संस्कृति और भावनाओं की कद्र करती है 

अन्नाद्रमुक के सांसद जल्लीकट्टू अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे

समर्थकों ने तमिलनाडु के मदुरै में  ट्रेन रोकी

जल्लीकट्टू के समर्थन में लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर सड़को पर उतरे हैं।

मुंबई ने पेटा के खिलाफ और जल्लीकट्टू के समर्थन में लोग सड़को पर उतरे

चेन्नई में जल्लीकट्टू के समर्थन में डीएमके नेता एमके स्टालिन और कनिमोझी एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठे

प्रधानमंत्री मोदी ने अध्यादेश को केंद्र की मंजूरी के बाद ट्वीट करके कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र हमेशा साथ है।

केंद्र सरकार के द्वारा इस अध्यादेश को मंजूरी देने के बाद तामिलनाडु की जनता खुश है।

और पढ़ें:जल्लीकट्टू पर अध्यादेश लाएगी केंद्र सरकार, कानून मंत्रालय ने दी मंजूरी

अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इस अध्यादेश को उसे तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव के पास भेज दिया जाएगा. राज्यपाल की मंजूरी के साथ ही अध्यादेश लागू हो जाएगा और राज्य में जल्लीकट्टू का आयोजन कराया जा सकेगा।

जल्लीकट्टू पर सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में रोक लगा दी थी।