logo-image
लोकसभा चुनाव

अब व्हाट्सऐप देगा वीडियो कॉलिंग की सुविधा

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स को वीडियो कॉलिंग की सुविधा देगा।

Updated on: 26 Oct 2016, 12:47 PM

नई दिल्ली:

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स को वीडियो कॉलिंग की सुविधा देगा। कंपनी ने हाल ही में Windows के लिए बीटा वर्जन जारी किया था, जिसमें वीडियो कॉलिंग फीचर दिया गया था। अब ये फिचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी मिलेगा लेकिन केवल बीटा वर्जन में ही।

व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में वीडियो कॉल का फीचर जोड़ा गया है। वॉट्सऐप पर आपको कॉलिंग का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आप वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ऑडियो की तरह वीडियो कॉलिंग में भी मिस्ड कॉल के नोटिफिकेशन सुविधा दी गई है।

गौरतलब है कि वीडियो कॉल करने के लिए आपके पास और आप जिसे कॉल कर रहे हैं उनके पास भी यह बीटा वर्जन होना जरूरी है। बीटा यूजर्स को यह फीचर्स मिल रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसका फाइनल वर्जन भी आएगा जिसे गूगल प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकेगा।