logo-image

ताइवान में 2016 में बेरोजगारी दर बढ़ी

ताइवान में 2016 में औसत बेरोजगारी दर 3.92 प्रतिशत दर्ज की गई जो 2015 के मुकाबले 0.14 प्रतिशत अंक ज्यादा है।

Updated on: 24 Jan 2017, 02:12 PM

नई दिल्ली:

ताइवान में 2016 में औसत बेरोजगारी दर 3.92 प्रतिशत दर्ज की गई जो 2015 के मुकाबले 0.14 प्रतिशत अंक ज्यादा है। सांख्यिकीय विभाग के मुताबिक, साल 2016 में 460,000 लोग बेरोजगार थे। इस दर में 2015 के मुकाबले 20,000 का इजाफा हुआ है। ताइवान में कुल कर्मचारियों की संख्या 2016 में 1.17 करोड़ दर्ज की गई।

दिसंबर में बेरोजगारी दर 3.79 प्रतिशत रही जो नवंबर और 2015 की समान अवधि के मुकाबले 0.08 प्रतिशतांक कम है।