logo-image

यूपी: उपमुख्यमंत्री बोले सीता पहली टेस्ट ट्यूब बेबी, नारद विश्व के पहले पत्रकार

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की तरह उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक ऐसा बयान दिया है जो चौंंकाने वाला है। उन्होंने कहा है कि रामायण के दौरान टेस्ट-ट्यूब बेबी की तकनीकी का कॉंसेप्ट था।

Updated on: 01 Jun 2018, 06:45 PM

नई दिल्ली:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की तरह उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक ऐसा बयान दिया है जो चौंंकाने वाला है। उन्होंने कहा है कि रामायण के दौरान टेस्ट-ट्यूब बेबी की तकनीकी का कॉंसेप्ट था। 

मथुरा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीता को टेस्ट-ट्यूब बेबी बता दिया।

उन्होंने कहा, 'रामायण काल में माता सीता का जन्म एक मिट्टी के बर्तन यानी घड़े से हुआ था, यानी रामायण के समय में टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक रही होगी।'

उन्होंने पुष्पक विमान का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में विमान तकनीक भी पहले से मौजूद थी। उन्होंने आज के दौर में हो रहे लाइव टेलीकास्ट प्रसारण को लेकर कहा कि यह महाभारत काल में भी मौजूद था।

दिनेश शर्मा ने कहा, 'महाभारत काल में युद्ध के दौरान संजय के माध्यम से धृतराष्ट्र को महल में बैठे-बैठे युद्ध के मैदान का आंखों देखा हाल सुनाया जाता था. यह आज के समय टीवी पर होने वाला लाइव टेलीकास्ट नहीं है तो और क्या है?'

उन्होंने प्राचीन भारत में हर तरह का ज्ञान होने का दावा करते हुए कहा, 'मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक प्रक्रियाएं पौराणिक काल में शुरू हुई थीं।'

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौक़े पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की शुरुआत महाभारत काल से चली आ रही है और नारद जी दुनिया का पहले पत्रकार थे।

और पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव : बीजेपी MLA ने दी योगी को नसीहत