logo-image

अलीगढ़ में एसएसपी समेत पुलिस अफसर पालेंगे आवारा गाय, जानें क्यों

एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि अब दूध नहीं देने वाली गायों को पुलिस अधिकारी पालेंगे. वो खुद एक गाय की जिम्मेदारी लेंगे.

Updated on: 04 Jan 2019, 01:48 PM

नई दिल्ली:

अलीगढ़ पुलिस ने बेहद ही सराहनीय कदम उठाया है. दूध नहीं देने वाली गाय जो सड़कों पर भटकती है उन्हें पालने की जिम्मेदारी ली है. एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि अब दूध नहीं देने वाली गायों को पुलिस अधिकारी पालेंगे. वो खुद एक गाय की जिम्मेदारी लेंगे. इसके अलावा एसपी, सीओ और एसओ ऐसे ही एक एक गाय रखेंगे ताकि इससे समाज को एक प्रेरणा मिल सके ताकि लोग निराश्रित गायों को पालने के लिए आगे आएं. इसके साथ ही सड़कों पर गाय आवार नहीं घूमेंगे और लोगों को परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या विवाद पर बोले फारूक अब्दुल्ला, राम केवल हिंदुओं के नहीं पूरे विश्व के, बातचीत कर सुलझाएं मुद्दा

एसएसपी के इस निर्णय के बाद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी प्रभारी जावेद खान ने गाय पालना शुरू किया है. उन्होंने यह गाय थाना परिसर में बने अपने आवास पर रखी है. जावेद का कहना है कि इस आवारा घूमने वाली गाय को अपने साथ रखेंगे और जहां-जहां भी उनका ट्रांसफर होगा वो उसे अपने साथ ले जाएंगे. इंस्पेक्टर के इस पहल को सभी लोग स्वागत कर रहे हैं.