logo-image
लोकसभा चुनाव

यूपी के संभल में बंदरों का आतंक, 200 से ज्यादा लोग हो चुके हैं शिकार

सीतापुर में कुत्तों के आतंक के बाद अब उत्तर प्रदेश के संभल में लोग बंदरों के खौफ में जी रहे हैं। बीते 15 दिनों में सैकड़ों लोगों पर बंदरों ने हमला बोला है, जिससे इलाके में दहशत छाई हुई है।

Updated on: 30 Jun 2018, 10:22 AM

यूपी:

सीतापुर में कुत्तों के आतंक के बाद अब उत्तर प्रदेश के संभल में लोग बंदरों के खौफ में जी रहे हैं। बीते 15 दिनों में सैकड़ों लोगों पर बंदरों ने हमला बोला है, जिससे इलाके में दहशत छाई हुई है।

जानकारी के मुताबिक, संभल में पिछले 15 दिनों में 225 लोग बंदरों का शिकार हो चुके हैं। इस बाबत डॉक्टरों का कहना भीषण गर्मी की वजह से जानवर आक्रामक हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: करीब एक साल बाद स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं दिल्लीवासी

डॉक्टर ने कहा, 'अत्यधिक गर्मी की वजह से जानवर भी प्रभावित होते हैं और परिणामस्वरूप आक्रामक बन जाते हैं। अभी तक हमारे पास लोगों के लिए पर्याप्त दवाएं हैं। अगर हमें और आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें बिना देरी के खरीदा जाएगा।'

बता दें कि पिछले महीने यूपी के सीतापुर में कुत्तों की वजह से हड़कंप मचा हुआ था। वहां कुत्तों के हमलों से कुल 13 बच्चों की जान चली गई थी। घरवालों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें: मानसून में लेप्टोस्पायरोसिस ने दी दस्तक, चूहों से फैलती है ये बीमारी