logo-image

Rule Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, हर व्यक्ति पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change ON 1 October: 1 अक्टूबर को आम आदमी से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं. जिसके बाद आम आदमी की जेब पर भी काफी असर पड़ेगा. क्योंकि अब आधार कार्ड नहीं, बल्कि बर्थ सर्टिफिकेट मुख्य डॅाक्यूमेंट माना जाएगा.

Updated on: 28 Sep 2023, 09:47 AM

highlights

  • आधार, वोटर लिस्ट से लेकर डीएल तक कई दस्तावेजों का काम हो जाएगा खत्म
  • सिर्फ एक वोटर कार्ड से हो जाएंगे सभी फाइनेंशियस काम
  • क्रेडिट और डेबिट के पेमेंट का बदल जाएगा नियम, 1 अक्टूबर से होगा लागू

नई दिल्ली :

Rule Change ON 1 October: वैसे तो हर माह की 1th तारीख अहम मानी जाती है. लेकिन 1 अक्टूबर को कई बड़े बदलाव होने वाले हैं.  जो वास्तव में हर व्यक्ति के जीवन से जुड़े हैं. सबसे अहम नियम 1 अक्टूबर से ऑल इन वन कार्ड जारी होने वाला है. जिसके बाद आधार व पेन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. यही नहीं जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम 2023 देशभर में 1 अक्टूबर 2023 से ही लागू हो रहा है. साथ ही क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट का फॅार्मेंट भी पूरी तरह बदल जाएगा. इसके अलावा एलपीजी व पेट्रोल-डीजल के दाम भी इसी दिन से रिवाइज होंगे. इसलिए 1 अक्टूबर देश के हर व्यक्ति के लिए बहुत खास है...

यह भी पढ़ें : Free Lounge Access: अब फ्लाइट लेट होने पर न लें टेंशन, फ्री मिलेंगी तमाम सुविधाएं

 जारी होगा बर्थ सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि सरकार डिजिटली बर्थ सर्टिफिकेट 1 अक्टूबर को ही जारी करने वाली है. जिसके बाद आपको करीब आधा दर्जन डॅाक्यूमेंट्स रखने की जरूरत नहीं होगी. सभी काम अकेले बर्थ सर्टिफिकेट से हो जाएंगे. किसी भी काम को करने के लिए आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी हो जाएगा. जिसके बाद बर्थ सर्टिफिकेट की महत्वता काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. यह सर्टिफिकेट स्कूल कॉलेज में दाखिला ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने आधार रजिस्ट्रेशन शादी के रजिस्ट्रेशन या सरकारी नौकरी के एप्लीकेशन के लिए अकेला इस्तेमाल किया जाएगा. यानि हर वो काम जो आधार से पूरा होता था, 1 अक्टूबर के बाद बर्थ सर्टिफिकेट से पूरा होगा.. 

पेमेंट का फॅार्मेट चेंज
जानकारी के मुताबिक, 1 अक्टूबर से ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card)और डेबिट कार्ड (Debit Card)धारकों 1 अक्टूबर से पेमेंट का नया नियम फॅालो करना होगा.  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक CoF Card Tokenisation नियम अक्टूबर की पहली तारीख से लागू होने वाला है.  यानि अब यूजर्स को पहले से ज्यादा सुविदा दी जाएगी.  इससे जहां एक ओर कार्ड होल्डर्स के पेमेंट करने के अनुभव में सुधार आएगा, तो दूसरी ओर डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पहले से भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. साथ ही चार्जेज भी कम ही लगने की बात कही जा रही है... 

घट सकते हैं एलपीजी के दाम 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फिर से एलपीजी के दाम घटाए जाने की खबर आ रही है. इसके पीछे पांच राज्यों के चुनावों को बताया जा रहा है. हालांकि पेट्रोलियम कंपनीज ने पिछले माह ही एलपीजी के दामों में सीधे 200 रुपए की कटौती की थी. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि इस बार सिर्फ कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में ही कटौती हो सकती है. यही नहीं सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि 1 अक्टूबर को पेट्रोल व डीजल के दामों में भी भारी कमी आएगी. क्योंकि क्रूड ऑयल के दामों में लगातार कटौती दर्ज की जा रही है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि पेट्रोलियम कंपनीज दाम कम करने की सोच रही है...