logo-image

मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका, महंगा हो सकता है बात करना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल का कहना है कि 2022 में शुल्क दरों में बढ़ोतरी होगी.

Updated on: 10 Feb 2022, 03:38 PM

highlights

  • 2022 में कंपनी का एआरपीयू 200 रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा
  • अगले कुछ साल में यह 300 रुपये पर पहुंच सकता है एआरपीयू

नई दिल्ली:

अगर आप भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के कस्टमर हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है. कंपनी 2022 में भी मोबाइल कॉल और सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कंपनी प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) को 200 रुपये के स्तर पर लाने का इरादा रखती है और यही वजह से टैरिफ में बढ़ोतरी करने में कंपनी हिचकिचाहट नहीं दिखाएगी. भारती एयरटेल ने नंवबर 2021 में सबसे पहले मोबाइल और सेवाओं की दरों में 18 फीसदी से लेकर 25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. 

यह भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े पर्यटन स्थल का उठाएं आनंद, ये है तरीका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल का कहना है कि 2022 में शुल्क दरों में बढ़ोतरी होगी. हालांकि उनका कहना है कि शुल्क दरों में बढ़ोतरी आगामी तीन से चार महीने में नहीं की जाएगी. बता दें कि दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी घटकर 830 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इस अवधि में कंपनी की एकीकृत आय 12.6 फीसदी बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Remote के बगैर भी चला सकते हैं Smart TV, जानिए क्या है Secret Trick

गोपाल विट्टल का कहना है कि 2022 में कंपनी का एआरपीयू 200 रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा और अगले कुछ साल में यह 300 रुपये पर पहुंच सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2021 की तिमाही में देश में एयरटेल के 4जी ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 18.1 फीसदी बढ़कर 19.5 करोड़ हो गई है.