logo-image
लोकसभा चुनाव

जयपुर में तनाव के बीच थानों में बढ़ाई गई धारा 144 की अवधि, 21 अगस्त तक रहेगी लागू

जयपुर के गलता गेट इलाके में फेली एक अफवाह के बाद इलाके में उपद्रव हो गया था. उपद्रवियों ने दिल्ली रोड़ पर जाम लगाकर बस और कारों पर पथराव कर दिया था

Updated on: 20 Aug 2019, 03:19 PM

नई दिल्ली:

जयपुर में जारी तनाव के बीच 10 थाना क्षेत्रों में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी गई है जिसके बाद इन थानों में 21 अगस्त धारा 144 लागू रहेगी. गौरतलब है कि 12 अगस्त ईद की रात से लगातार तीन रात पथराव की घटनाएं हुई थी जिसमें करीब 30 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद करीब 5 दिनों तक 15 थाना क्षेत्रों में नेट बंद रहा. इस मामले में 70 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इससे पहले बताया गया था कि इन थानों में धारा 144 तब तक लागू रहेगी जब तक पूरी तरह से स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए. तनाव को देखते हुए वॉल सिटी में करीब 3000 पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.

यह भी पढ़ें: पहलू खान मामले की जांच में खामियों के लिए वसुंधरा राजे जिम्मेदार : अशोक गहलोत

बता दें, जयपुर के गलता गेट इलाके में फेली एक अफवाह के बाद इलाके में उपद्रव हो गया था. उपद्रवियों ने दिल्ली रोड़ पर जाम लगाकर बस और कारों पर पथराव कर दिया था. करीब 1 दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गए थे. उपद्रव के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी जमा हो गये और नारेबाजी करते हुए पथराव किया.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार का खौफ नहीं, वायरल हो रहा है राजस्थान में '007 वाले गैंग' का खतरनाक Video

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तीतर बीतर किया और स्थिति को कंट्रोल में लिया था. एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. 10 थाना इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी थी. तमाम कोशिशें के बाद लगातार 3 दिन पथराव की घटनाएं हुई