logo-image

टिक टॉक के चलते गोल्डन टेंपल में मोबाइल ले जाने पर लग सकती है पाबंदी

गोल्डन टेंपल के प्रबंधक जसविंदर सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वह मंदिर में किसी भी तरह की अनैतिक चीजें न करें, यह पूजा का स्थान है.

Updated on: 08 Feb 2020, 02:09 PM

अमृतसर:

अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में फोन ले जाने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. गोल्डन टेंपल के प्रबंधक जसविंदर सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वह मंदिर में किसी भी तरह की अनैतिक चीजें न करें, यह पूजा का स्थान है. इससे एक दिन पहले ही श्री अकाल तख्त साहिब ने कहा था कि अगर यहां आने वाले युवा वीडियो बनाना बंद नहीं करते हैं तो वह एसडीपीजी से यहां मोबाइल को प्रतिबंधित करने के लिए कह सकते हैं.

दरअसल पिछले कुछ समय से यहां आने वाले युवा टिक टॉक से वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीजी) ने यहां एक नोटिस लगाकर वीडियो न बनाने की अपील भी की है. इसके बाद भी लोग वीडियो बना रहे हैं. इसी के चलते इस तरह का फैसला लिया जा सकता है. प्रबंधकों को कहना है कि अगर लोग मंदिर में इसी तरह से वीडियो बनाना जारी रखेंगे तो मोबाइल पर पूरी तरह बैन लगाया जा सकता है.