logo-image

मध्य प्रदेश: आलीराजपुर जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि खेत में बने मकान में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रखा गया था

Updated on: 19 Apr 2019, 02:16 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आलीराजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शुक्रवार को पुलिस ने उदयगढ़ गांव में एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. मकान से करीब 400 डेटोनेटर और 50 किलो से ज्यादा विस्फोटक सामग्री मिली है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : सिवनी में मां की डांट से खफा लड़की ने लगाई फांसी, मोबाइल बना वजह

बताया जा रहा है कि खेत में बने मकान में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रखा गया था. मुखबिर की सूचना के बाद उदयगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई की है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार के अमोदी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

इससे पहले आलीराजपुर जिले के वालपुर कस्बे में विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला था. पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में जिलेटिन की रॉड, डेटोनेटर, शराब की पेटियां मिली थी. पुलिस के मुताबिक, एक घर से शराब की 150-160 पेटियां मिलीं था. इसके साथ ही जिलेटिन की 200 से अधिक रॉड, भारी मात्रा में डेटोनेटर भी मिले. किराए के घर में यह सामग्री रखी हुई थी.