logo-image
लोकसभा चुनाव

भोपाल का कलेक्टर बने गृहमंत्री के दामाद, कांग्रेस ने तंज कसा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राजधानी का कलेक्टर अविनाश लवानिया को बनाए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है और कहा है कि 'राज्य के गृहमंत्री हैं ससुर और दामाद बनाए गए भोपाल के कलेक्टर.'

Updated on: 19 Jun 2020, 07:53 AM

भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  राजधानी का कलेक्टर अविनाश लवानिया को बनाए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है और कहा है कि 'राज्य के गृहमंत्री हैं ससुर और दामाद बनाए गए भोपाल के कलेक्टर.' कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने भोपाल का कलेक्टर बदलकर अविनाश लवानिया को जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लीजिए शिवराज सिंह चौहान, आपके दिन आ गए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े को हटाकर आपने नरोत्तम मिश्रा के दामाद को कलेक्टर बना दिया.. बढ़िया है, गृहमंत्री ससुर और दामाद कलेक्टर .. अब चलाइए अपना राज, पिटठू कलेक्टर के साथ.'

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा घटाई, कांग्रेस भड़की

जाफर ने अपने ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री चौहान के उस भाषण का वीडियो भी साझा किया है, जो चौहान ने विपक्ष में रहते हुए दिया था. इस बयान में चौहान ने कलेक्टर पिथौैड़े को 'पिटठू' बताते हुए कहा था, 'अरे भाई, सत्ता के मदद में ऐसे चूर मत हो पिटठू कलेक्टर! सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा.'

राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना की है. अविनाश लवानिया को भोपाल का जिलाधिकारी बनाया गया है, लवानिया वर्तमान में संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा राज्य भंडार गृह निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ थे. जिलाधिकारी तरुण पिथौड़े को लवानिया के स्थान पर पदस्थ किया गया है.