logo-image

घर की छत पर सूर्य को अर्घ्य देने गई बच्ची की करंट लगने से मौत

जिस वक्त यह हादसा हुआ लड़की के पिता घर के बाहर बिजली के तारों में फंसी गाय को बचाने गए थे.

Updated on: 20 Jun 2019, 12:11 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घर की छत पर सूर्य को अर्घ्य देने गई 10 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि छत पर करंट के तार खुले पड़े थे, जिसकी चपेट में बच्ची आ गई और तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. यह मामला ग्वालियर जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें- मंडला में नदी में नाव पलटने से 5 लोग लापता, 6 को बचाया गया

जिस वक्त यह हादसा हुआ लड़की के पिता घर के बाहर बिजली के तारों में फंसी गाय को बचाने गए थे. जब घर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. बच्ची को बचाने के लिए अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी.

यह भी पढ़ें- 4 महीने से मौत से जंग लड़ रही थी मासूम, तभी भगवान के रूप में आए डॉक्टर ने बचा ली जान

बिजली से मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से घरों तक लोगों ने खुले तार डाले हुए हैं. बड़ी संख्या में गुच्छे दूर से नजर आते हैं. बावजूद इसके बिजली विभाग कनेक्शन की लाइन नहीं डाल रहा, जबकि बिल बराबर भरा जाता है.

यह वीडियो देखें-