logo-image

Politics: जानिए बाबूलाल मरांडी को क्यों सौंपा गया कमान? सियासत में ऐसे हुई एंट्री

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. बता दें कि आगामी चुनाव को देखते हुए झारखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बनाया गया.

Updated on: 04 Jul 2023, 07:38 PM

highlights

  • संथाल इलाके में विधानसभा की 20 से ज्यादा सीटें है
  • JMM के गढ़ माने जाने वाले संताल में सीटों को साधेंगे बाबूलाल
  • लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन को भी दे चुके हैं मात

Ranchi:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. बता दें कि आगामी चुनाव को देखते हुए झारखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बनाया गया. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बाबूलाल मरांडी को नए प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी. बीजेपी ने एक साथ मंगलवार को चार राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष को चुना और इसका ऐलान कर दिया. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि 7 जुलाई को बीजेपी की जो मीटिंग होने वाली है, उसके बाद अन्य राज्यों में भी प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- गुमला में प्रदेश की पहली महिला लाइब्रेरी की शुरुआत, छात्राओं को बड़ी सौगात

बाबूलाल मरांडी को क्यों सौंपा गया कमान?

झारखंड की राजनीति आदिवासियों के के इर्द-गिर्द घूमती है
बीजेपी यहां किसी ट्राइबल नेता को अपना चेहरा बनाना चाहती थी
JMM के आदिवासी नेताओं को टक्कर देने के लिए बाबूलाल मरांडी को चुना गया
बाबूलाल मरांडी को सीएम हेमंत सोरोन का काट माना जा रहा है
प्रदेश के मूलवासी बाबूलाल मारंडी की कर्मभूमि संताल परगना ही रही है
संथाल इलाके में विधानसभा की 20 से ज्यादा सीटें है
JMM के गढ़ माने जाने वाले संताल में सीटों को साधेंगे बाबूलाल
लोकसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी शिबू सोरेन को भी मात दे चुके हैं
इसके साथ ही उनकी झारखंड में साफ सुथरी नेता के तौर पर छवि रही है

झारखंड की सियासत में बाबूलाल की ऐसे हुई एंट्री

कॉलेज की पढ़ाई के दौरान RSS की विचारधारा से हुए प्रभावित
संघ से जुड़ने से पहले गांव के स्कूल में टीचर रहे 
कुछ सालों से विश्व हिंदू परिषद के सचिव रहे 
1991 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े
चुनाव में दिग्गज नेता शिबू सोरेन से हार गये
1998 जिंदगी का टर्निंग प्वाइट साबित हुआ
1998 के विधानसभा में BJP ने उन्हें पार्टी की कमान सौंपी
1998 मे बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन को हरा दिया
तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कैबिनेट मंत्री बनाया
झारखंड के गठन के बाद 2000 में राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने