logo-image

संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज, 10 जनवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 अक्टूबर को ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. संजय सिंह के वकील जमानत देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है.

Updated on: 22 Dec 2023, 04:19 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया. शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने 10 जनवरी तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. इससे पहले कोर्ट ने 11 दिसंबर को संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 22 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी थी. बता दें कि कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने इसी साल 4 अक्टूबर को आप नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कोर्ट से पूछताछ के लिए इससे समय मांगा था.