logo-image

दिल्ली में अबतक कोरोना के 219 केस, इनके खाते में डाले जाएंगे 5000 रुपये, केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अभी तक 219 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जबकि चार लोगों की मौत हुई है.

Updated on: 02 Apr 2020, 06:56 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus) के केस बढ़ते जा रहे हैं. निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के बाद यह मामला और बढ़ गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अभी तक 219 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जबकि चार लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 219 केस में से 108 केस मरकज निजामुद्दीन के हैं.

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ताजा हालात के बारे में बताया. सीएम केजरीवाल ने बताया, 'दिल्ली में अभी तक 219 केस है इनमें 51 केस विदेश से आए लोग है, 108 केस मरकज़ के हैं. 29 केस वो है जो विदेश से आए थे उनसे उनके परिवारवालों को हो गया. जबकि 4 (इसमें 2 मरकज़ वालों की मौत हुई)लोगों की मौत हो गई है.'

करीब 10 दिन के अंदर अकाउंट में पहुंच जाएंगे 5000 रुपए

इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने बताया, ' ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्श, आरटीवी और ग्रामीण सेवा ड्राइवरों और उन सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों के खाते में 5000 रुपए स्थानांतरित किए जाएंगे. इसे लागू करने में एक सप्ताह से 10 दिन के बीच का समय लग सकता है.'

केजरीवाल सरकार ने कहा कि मामले और बढ़ सकते हैं

इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि निज़ामुद्दीन मरकज़ से लाए गए 2046 लोगों में से 1810 लोगों को क्वारंटाइन किया गया और 536 लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. सभी 2046 व्यक्तियों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके कारण आने वाले दिनों में COVID19 के मामले बढ़ सकते हैं.