logo-image
लोकसभा चुनाव

अजहरुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाए गए रायपुर

अजरुद्दीन का परिवार हैदराबाद में बस गया. वह उन्हीं से मुलाकात करने आता था.

Updated on: 12 Oct 2019, 12:36 PM

highlights

  • प्रतिबंधित संगठन सिमी का सदस्य अजहरुद्दीन हुआ गिरफ्तार. 
  • अजहरुद्दीन को पुलिस ने हैदराबाद में किया गिरफ्तार.
  • कल देर रात अजहरूद्दीन को रायपुर लाया गया है.

नई दिल्ली:

प्रतिबंधित संगठन सिमी (Students Islamic Movement of India) के सदस्य अजहरुद्दीन उर्फ अजहर को पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को शुक्रवार देर रात रायपुर लाया गया. पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ कर रही है. करीब 6 साल पहले रायपुर में सिमी का रैकेट में टकराव के बाद से वह फरार था. यहां से भागकर वह सऊदी अरब चला गया.

बता दें कि अजरुद्दीन का परिवार हैदराबाद में बस गया. वह उन्हीं से मुलाकात करने आता था. पुलिस को इस बार पक्की सूचना मिली और छापा मारकर उसे पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज है. कोर्ट ने उसे वांटेड घोषित करते हुए स्थायी वारंट जारी किया था.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गुना में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इस बार पुख्ता सूचना के बाद खुफिया पुलिस की टीम ने हैदराबाद में छापा मारा. आरोपी को सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया गया है. राजातालाब इलाके का मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ अजहर मूलत: रायपुर का रहने वाला है. उसका बड़ा भाई छत्तीसगढ़ पुलिस में है. 2013 में जब प्रतिबंधित संगठन सिमी का नेटवर्क फूटा था, तब अजहर का भी नाम सामने आया था. इस मामले पर दोपहर 12:45 बजे रायपुर एसएसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्यादा जानकारी देंगे.