logo-image
लोकसभा चुनाव

Land for Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को दी जमानत, 29 मार्च को फिर होगी सुनवाई

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती अदालत में पेश होने के लिए पहुंचे हैं.

Updated on: 15 Mar 2023, 11:29 AM

highlights

  • राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे लालू यादव
  • राबड़ी देवी और मीसा भारती भी हैं साथ
  • लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पेशी
  • थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई

Delhi:

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती अदालत में पेश होने के लिए पहुंचे हैं. दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में इनकी पेशी हो रही है. लैंड फॉर जॉब मामले में आज तीनों की पेशी हो रही है. कोर्ट पहुंचे लालू यादव व्हीलचेयर पर नजर आए. माना जा रहा है कि हेल्थ ग्राउंड पर लालू जमानत मांग सकते हैं. CBI जज गीतांजली गोयल मामले की सुनवाई करेंगी. लालू प्रसाद यादव से भी सवाल-जवाब संभव है. आपको बता दें कि लालू यादव और मीसा भारती पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे. वहीं, राबड़ी देवी मंगलवार को पटना से दिल्ली पहुंची थी. 27 फरवरी को इस मामले में कोर्ट ने समन जारी किया था. इससे पहले भी लालू यादव और राबड़ी से पूछताछ हो चुकी है.

विधानसभा में हंगामा

वहीं, बिहार विधानसभा में भी इस मामले पर हंगामा देखने को मिल रहा है. बीजेपी के विधायक के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायकों का विधानसभा मुख्य द्वार पर हंगामा किया और तेजस्वी इस्तीफा दो के लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पति ने की बेवफाई, पत्नी बन गई फर्जी एसआई, पढ़िए-पूरी कहानी क्या मोड़ लाई

 

 

क्या है IRCTC घोटाला?
लालू यादव पर IRCTC घोटाले का आरोप
लालू के रेलमंत्री रहने के दौरान घोटाला
लालू पर रेलमंत्री रहते पद का दुरुपयोग का आरोप 
SHPL को दो होटल लीज पर देने का आरोप
विनय कोचर और विजय कोचर थे SHPL के मालिक
IRCTC के रांची-पुरी में लीज पर दिये थे दो होटल
बदले में लालू परिवार को मिली पटना में  3 एकड़ जमीन
होटल देने के एवज में कथित तौर पर मिली कीमती जमीन
डिलाइट कंपनी को SHPL से मिली कथित तौर पर जमीन
राबड़ी-तेजस्वी की लारा प्रोजेक्ट कंपनी ने डिलाइट कंपनी से ली जमीन
बेहद कम कीमत पर डिलाइट कंपनी से लारा प्रोजेक्ट ने खरीदी जमीन
आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के नाम पर डिलाइट कंपनी
2006 के घोटाले में CBI ने राबड़ी-तेजस्वी से कई बार की पूछताछ
CBI ने 2017 में लालू,राबड़ी, तेजस्वी समेत 16 पर मामला दर्ज
सीबीआई ने 2017 में सभी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
2018 में सभी को मिल गई कोर्ट से जमानत
CBI के बाद ED ने भी मामले में चार्जशीट दाखिल की

इन 16 लोगों को भेजा गया समन
IRCTC घोटाले मामले में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, राज कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, रविंद्र राय, किरण देवी, अखिलेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह, कमल दीप मनरई (तत्कालीन सीपीओ सेंट्रल रेलवे) और सौम्या राघवन (तत्कालीन जीएम सेंट्रल रेलवे) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. 

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया और लिखा कि स्वर गरीबों के नाम किया है. खुद को जिसने कैद किया..