logo-image

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंच चुके हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि बस थोड़ी ही देर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

Updated on: 09 Aug 2022, 04:40 PM

Patna:

राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंच चुके हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि बस थोड़ी ही देर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और नई सरकार का एलान करेंगे.सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन पहुंचकर नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन से बाहर निकलकर उन्होंने ये एलान कर दिया कि दोनों सदनों के सांसद सारे विधायक और विधानपार्षद से  मीटिंग आज हुई. सभी की इच्छा यही थी कि हमें NDA छोड़ देना चाहिए. तो जैसी सबकी इच्छा थी हमने उसी को स्वीकार कर लिया और NDA की सरकार में मुख्यमंत्री था उस पद से इस्तीफा सौंप दिया.

कहा जा रहा है कि नए सरकार में मुख्यमंत्री का पद नीतीश कुमार यानी कि जदयू के पास बना रहेगा. दो उप मुख्यमंत्री होंगे राजद की ओर से तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री होंगे. उनके पास गृह मंत्रालय भी रह सकता है. यह ऐसा पहला मौका होगा जब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते किसी और पार्टी के पास या फिर किसी और नेता के पास गृह मंत्रालय रह रहा है. एक उपमुख्यमंत्री पद कांग्रेस के खाते में भी जा सकता है. इसके अलावा विधान सभा का स्पीकर का पद भी कांग्रेस के खाते में जा सकता है.