logo-image

साइकिल से वोट डालने पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार, कहा- 'सभी सीटों पर जीतेगी NDA'

एक ओर जहां बिहार की चार सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, वहीं दूसरी ओर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे थे, जहां उनका अंदाज सुर्खियां बन गई.

Updated on: 19 Apr 2024, 12:42 PM

highlights

  • साइकिल से वोट डालने पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार 
  • मतदान के बाद चारों सीटों पर जीत का किया दावा
  • कहा- 'होगी सभी सीट पर एनडीए की जीत'

Patna:

Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting In Gaya: एक ओर जहां बिहार की चार सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, वहीं दूसरी ओर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे थे, जहां उनका अंदाज सुर्खियां बन गई. बता दें कि वे गया लोकसभा अंतर्गत गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित बूथ संख्या 133 पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''आज बिहार में चार सीटों पर वोटिंग हो रही है और इन चारों सीटों पर एनडीए की जीत तय है.''

यह भी पढ़ें: बिहार में चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 38 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला

वहीं आपको बता दें कि मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि, ''बिहार में कमल खिलेगा. प्रथम फेज में होने वाले चारों लोकसभा सीट जीतेंगे. मोदी जी चाहते हैं कि प्रसन्न भारत हो. प्रसन्न दुनिया और बिहार हो. ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे मंडरा रहे हैं. दुनिया खतरे में है. ऐसे में मोदी जी दुनिया को बचाने में लगे हुए हैं. उनके संदेश-सपने को पूरा करने के लिए मैं साइकिल चलाकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा हूं.'

स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश

इसके साथ ही आगे डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि, ''साइकिल चलाने का मकसद है कि पर्यावरण को लेकर लोगों में एक अच्छा संदेश जा सके. मोदी जी जो चाहते हैं, उसे पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हमारा मानना है कि चारों एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हवा है. पीएम मोदी ने सबका विकास किया है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी है कि गया के साथ ही पूरे बिहार और देश में इस बार अच्छी वोटिंग होगी.''

कई नेताओं ने डाला वोट

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर विधानसभा के लखनपुर गांव में मतदान करने पहुंचे. वह हेलीकॉप्टर से सुलतानगंज में उतरे. वहां से सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव लखनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने वोट देने से पहले अपने पिता शकुनि चौधरी का आशीर्वाद लिया. फिर बूथ संख्या 74 पर अपना मत दिया. वहीं जमुई लोकसभा में तारापुर से जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह अपनी पत्नी रिंकू सिंह के साथ तारापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटिंग बूथ पर पहुंचे. साथ ही बूथ संख्या 121 मध्य विद्यालय लौना परसा पर जहां पति-पत्नी दोनों ने मतदान कर लोगों को संदेश दिया कि, ''पहले मतदान फिर जलपान.''