logo-image

जम्मू-कश्मीर: उरी में हमला करने बोट से आया था पाकिस्तानी आतंकी

जम्मू-कश्मीर के उरी में 15 जनवरी को सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हुए पाकिस्तानी आतंकी झेलम नदी के सहारे बोट से आए थे।

Updated on: 17 Jan 2018, 04:38 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उरी में 15 जनवरी को सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हुए पाकिस्तानी आतंकी झेलम नदी के सहारे बोट से आए थे। जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया बोट सुरक्षाबलों ने जब्त किया।

आपको बता दें कि सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना, अर्धसैनिक सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते के पांच आतंकवादी मारे गए थे।

सेना ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

और पढ़ें: हाफिज के बचाव में पाकिस्तानी PM, 'साहब के खिलाफ कोई केस नहीं'